ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को प्रशासक तैनात किये जाने की मांग

By Desk
On
  ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को प्रशासक तैनात किये जाने की मांग

गोपेश्वर । चमोली जिले के प्रधान संगठनों ने मंगलवार को अपने-अपने क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेज कर जिला पंचायत अध्यक्षों की भांति ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक तैनात किये जाने की मांग की है।

पोखरी में प्रधान संघ के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जिला पंचायत अध्यक्षों की भांति ब्लॉक प्रमुख और प्रधानों को भी प्रशासन नियुक्त किया जाय। निवर्तमान ग्राम प्रधान ललित मिश्रा और प्रभा देवी ने कहा कि सरकार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्षों को तो प्रशासक नियुक्त किया गया है जबकि ब्लॉक प्रमुख और प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने पर उनके स्थान पर प्रशासक तैनात कर दिए गये हैं। यह निर्णय प्रधानों के साथ सौतेला व्यवहार काे उजागर करता है। लिहाजा सरकार को जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर ब्लॉक प्रमुख और प्रधानों को भी प्रशासक नियुक्त किया जाए। जल्द ग्राम प्रधानों के हित में कोई कार्रवाई नही की जाती है तो पांच दिसम्बर को सभी प्रधान देहरादून में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान दर्शन सिंह, रविंद्र सिंह प्रदीप बर्त्वाल, सतेन्द्र सिंह, सुलोचना देवी, रश्मि देवी, उमा देवी, धीरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

अन्य खबरें  पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा पंचायती राज विभाग

वहीं दूसरी ओर देवाल के प्रधान संघ के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पिछले एक वर्ष से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि लगातार कार्यकाल बढ़ाने के लिए संघर्षरत है, वहीं प्रधान और प्रमुख का कार्यकाल समाप्त होते ही उनके स्थान पर प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। जबकि जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाया गया है। जो पंचायती राज व्यवस्था के विपरित है। उन्होंने कहा कि एक देश एक विधान एक निशान की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखंड सरकार एक पंचायत में दो विधान की प्रथा को लागू किया, जो घोर निंदनीय है। जिला पंचायत अध्यक्ष की तर्ज पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख को भी प्रशासक बनाया जाए। अन्यथा जनप्रतिनिधि पांच दिसम्बर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कुच करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रधान सुनीता तिवारी, मनोज कुमार मिश्रा, हुकम सिंह, बलवीर सिंह, नंदा बल्लभ, राजेन्द्र, पान सिंह, यशोदा देवी, अशी देवी आदि मौजूद थे।

अन्य खबरें  उत्तराखंड पुलिस ने ‘ड्रग फ्री देवभूमि 2025’ अभियान शुरू किया, तस्करों पर कड़ी नजर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  झाजली की लटकती चट्टानें, वाण गांव की बस यात्रा में रोड़ा! तीन दिन में सुलझेगी समस्या झाजली की लटकती चट्टानें, वाण गांव की बस यात्रा में रोड़ा! तीन दिन में सुलझेगी समस्या
  चमोली जिले के देवाल विकासखंड के थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग पर झाजली के वैली ब्रिज के पास चट्टान से लटकते
जन्मदिवस पर याद किए गए अजात शत्रु दीनानाथ सलूजा
एसटीपी हैंडओवर में लापरवाही पर डीएम सख्त, कार्यदायी संस्था को फटकार
पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन, गणेश जोशी ने की हौसला अफजाई
राज्यपाल ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्द्र को दिलाई शपथ
सोनू सूद का खुलासा, मिला था मुख्‍यमंत्री, उपमुख्‍यमंत्री पद का ऑफर
फिल्म 'बेबी जॉन' की पहले दिन की कमाई सिर्फ 12 कराेड़