किसानों की शक्ति बनेगा सूरज, पीएम कुसुम योजना से नई रोशनी की शुरुआत
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महा अभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को सोलर पंपसेट के जरिए डीजल पर होने वाले खर्च से राहत मिल सकेगी। साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि होगी। बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो विभिन्न ब्लॉकों में जाकर किसानों को इस लाभकारी योजना के बारे में जानकारी देगा।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत डीजल पंपसेट की जगह सोलर पंपसेट का उपयोग किया जाएगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और कृषि क्षेत्र का विकास होगा। जागरूकता रथ हरिद्वार जनपद के सभी ब्लॉकों में भ्रमण करेगा, जिसमें ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामवासियों को योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रथ में पंजीकरण पत्र भी उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सोलर पंपसेट से डीजल पर होने वाले खर्च में लगभग 50,000 रुपये प्रति वर्ष की बचत होगी। इसके अलावा, उत्पादित ऊर्जा को विद्युत ग्रिड में देने पर प्रति वर्ष अतिरिक्त 30,000 रुपये की आय हो सकती है। इस योजना में 20 प्रतिशत अंशदान किसानों को जमा करना होगा।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अधिशासी अभियंता विष्णु दत्त बेंजवाल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखंड हरिद्वार अफजल जमीर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखंड रुड़की आशीष ममंगाई, अपर सहायक अभियंता जौनी कुमार, सफीक अहमद, कनिष्ठ अभियंता बहादराबाद मो. आशिफ आदि उपस्थित रहे।
Comment List