दस हजार आर्य विद्वान ऋषि मेले में जुटेंगे, राजस्थान और गुजरात के राज्यपाल भी हाेंगे शामिल

By Desk
On
  दस हजार आर्य विद्वान ऋषि मेले में जुटेंगे, राजस्थान और गुजरात के राज्यपाल भी हाेंगे शामिल

अजमेर । महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर ऋषि मेला 18 से 20 अक्टूबर तक ऋषि उद्यान में भरेगा। पुष्कर मेले के मौके पर पूर्णिमा पर आयोजित होने वाला यह मेला इस बार लगभग एक महीने पहले आयोजित होने जा रहा है। मेले में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित देश के करीब 10 हजार आर्य विद्वान एवं जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रधान ओम मुनि वानप्रस्थी और मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने बताया कि महर्षि की 200वीं जयंती पर बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। मेले में ज्यादा आर्यजन आएं इसलिए दीपावली और पुष्कर मेले से पहले यह आयोजन रखा गया है। मेले में करीब 10 हजार लोग जुटने का अनुमान है। ऋषि उद्यान में एक साथ पांच हजार लोग पांडाल में बैठ सकेंगे ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हाल ही बारिश के कारण ऋषि उद्यान में पानी भर गया था, इस कारण नए सिरे से रंग रोशन का काम किया जा रहा है। मेले में तीन दिनों में सुबह 5 बजे से योग एवं प्राणायाम और 7 बजे से यजुर्वेद परायण यज्ञ होगा। यज्ञ ब्रह्मा डॉ कमलेश शास्त्री अहमदाबाद होंगे।

अन्य खबरें  कांग्रेस ने सात विधानसभा सीटों पर नियुक्त किए इन्चार्ज

उन्होंने बताया कि ऋषि मेले में 18 अक्टूबर को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आएंगे। नियमित यज्ञ कार्यक्रम के बाद सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। उद्धाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत होंगे, विशिष्ट अतिथि विधानसभा राजस्थान अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व राज्य सभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी होंगे। दोपहर ढाई बजे वेदों की और लौटो पर सम्मेलन होगा। शाम को होने वाले कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल होंगी।

अन्य खबरें  जेएलएन अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 19 अक्टूबर को मेले में मुख्य अतिथि होंगे। आर्य समाज और राजनीति पर होने वाले सम्मेलन में वे विचार रखेंगे। इसी दिन आर्य समाज और सोशल मीडिया विषय पर विचार मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त हरियाणा डॉ कुलबीर छिकारा होंगे। शाम को आर्यवीर दल की ओर से व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। आर्य समाज के गुरुकुल दशा और दिशा पर सम्मेलन आयोजित होगा।

अन्य खबरें  भारत में हिन्दू शरणार्थियों के सुगम विस्थापन को सुदृढ़ बनाने के लिए मनाया हिन्दू आक्रोश दिवस

ऋषि मेले का समापन 20 अक्टूबर को होगा। पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी इस अवसर पर खास मेहमान होंगे। आर्य समाज वर्तमान और भविष्य तथा स्वदेश रक्षा एवं शुद्धि विषय पर सम्मेलन होगा। शाम को गुरुकुल माउंट आबू की ओर से नाटिका गुरु दक्षिणा का मंचन किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  दीपावली स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव 24 नवम्बर काे, पोस्टर विमोचन दीपावली स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव 24 नवम्बर काे, पोस्टर विमोचन
जयपुर । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश इकाई राजस्थान के तत्वावधान में 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले दीपावली स्नेह...
दीवाली उत्सव 2024: बीकानेर में पहली बार टैलेंट को मिलेगा मंच
जीवन में कभी हताश ना हों, मैं खुद चौथे प्रयास में आईएएस बनी- यूआईटी सचिव डाॅ. अपर्णा गुप्ता
पुष्कर श्री गुरु नानक साहिब गुरुद्वारे व श्री निम्बार्क पीठ के भोग प्रसाद काे शुद्धता का सर्टिफिकेट
दस हजार आर्य विद्वान ऋषि मेले में जुटेंगे, राजस्थान और गुजरात के राज्यपाल भी हाेंगे शामिल
राजस्थान में एक लाख नौकरियां युवाओं को देने का आंकड़ा दिसंबर तक छूने के करीब- जल संसाधन मंत्री
बेकाबू कार खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, 13 श्रमिक घायल