राजस्थान में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर सफारी-कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

By Desk
On
  राजस्थान में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर सफारी-कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

चूरू । राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत दाे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। दाे घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका।

थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाई-वे पर बुकनसर फांटा के पास तीन दिसंबर की रात हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे।

अन्य खबरें  बीएसएफ में 45वें रोजगार मेले का आयोजन, 236 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से दाे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

अन्य खबरें  मौसम में बदलाव : श्रीगंगानगर और बीकानेर में मावठ, आज 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। इनमें सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं।

अन्य खबरें  ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव और रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। उसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की माॉर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की माॉर्चरी में रखवाया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार 12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
जोधपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसियां में इस साल मार्च में 12वीं की परीक्षा में डमी परीक्षार्थी को बिठाने...
केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री नड्डा आज जयपुर आएंगे
कोटपूतली में मासूम को बचाने की जद्दोजहद का चौथा दिन उम्मीद भरा
झाजली की लटकती चट्टानें, वाण गांव की बस यात्रा में रोड़ा! तीन दिन में सुलझेगी समस्या
जन्मदिवस पर याद किए गए अजात शत्रु दीनानाथ सलूजा
एसटीपी हैंडओवर में लापरवाही पर डीएम सख्त, कार्यदायी संस्था को फटकार
पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन, गणेश जोशी ने की हौसला अफजाई