हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शिमला और मनाली में छाए बादल

By Desk
On
  हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शिमला और मनाली में छाए बादल

शिमला । हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। राज्य की पर्वत श्रंखलाओं पर बीती रात से बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो।रही है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इस बर्फ़बारी ने पूरे राज्य को सर्दी की चपेट में ले लिया है। पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली औऱ डल्हौजी में सुबह से बादल छाए हैं औऱ इन स्थलों में बर्फ गिरने की संभावना बनी हुई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान बादलों से घिरा है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। राज्य के कई शहरों का पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। राज्य के मैदानी इलाक़ों में पिछले तीन महीनों से बर्षा न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है और फसलों व फलों को नुकसान हो रहा है। सितंबर के आखिरी हफ्ते के बाद प्रदेश में बहुत कम वर्षा हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

अन्य खबरें  मध्‍य प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, 23 दिसम्‍बर से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट

विभाग द्वारा जारी पर्वानुमान के मुताबिक आज व कल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश-बर्फबारी जो सकती है। 25 व 26 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 27 से 29 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। 15 दिन पहले बीते आठ दिसम्बर को शिमला व मनाली सहित राज्य के ऊंचे इलाकों में सीजन का पहला हल्का हिमपात हुआ था। शिमला व मनाली में हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी की चाह में सैलानियों का भारी जमाबड़ा रहता है।

अन्य खबरें  कश्मीर में भीषण शीतलहर, रात के तापमान में गिरावट से पानी की आपूर्ति लाइनें जमीं

मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर और कोहरे की चेतावनी

अन्य खबरें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन

मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन यानी 24 से 26 दिसम्बर तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में मंडी और बिलासपुर जिलों के मैदानी स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को राज्य के छह शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम पारा -10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में पारा गिरने से झीलों, झरनों, नालों व अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी जम गया है। समाधो में पारा -5.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -3.7 डिग्री, कल्पा में -2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.4 डिग्री, कुफ़री में 0.7 डिग्री, बजुआरा में 0.9 डिग्री, भुंतर में 1 डिग्री, सोलन में 1.3 डिग्री, पालमपुर में 1.5 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, मनाली में 1.8 डिग्री, ऊना में 2.4 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, बरठीं में 2.8 डिग्री, भरमौर में 2.9 डिग्री, सराहन व हमीरपुर व चम्बा में 3.3 डिग्री व शिमला में 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा