चिरंजीवी के नाम पर मरीजों से धोखा, अस्पतालों में चिकित्सकों का टोटा: नारायण पंचारिया

On
चिरंजीवी के नाम पर मरीजों से धोखा, अस्पतालों में चिकित्सकों का टोटा: नारायण पंचारिया

सरकारी अस्पतालों में उमड रही मरीजों की भीड, नहीं मिल रहा समुचित इलाज

जयपुर, 4 नवम्बर 2023। 

अन्य खबरें  12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना के नाम पर जनता के साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री अपनी सभाओं में मुफ्त इलाज का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि राज्य के निजी अस्पतालों में अधिकांश ने चिरंजीवी और आरजीएचएस के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया है। वहीं सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड टूट रही है और उन्हें संभालने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है। 
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों की हालत यह है कि 7 करोड की आबादी वाले देश के सबसे बडे भूभाग में बसे राजस्थान में अस्पतालों का भारी टोटा है। कई कस्बे तो ऐेसे हैं जहां कोई डिस्पेंसरी भी नहीं है और जहां डिस्पेसरी है वहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। राज्य में चिकित्सकों की कमी के हालात यह है कि चिकित्सकों के स्वीकृत पद 6042 पर है इनमें से 2336 चिकित्सकों के पद खाली पडे है यानि करीब एक तिहाई चिकित्सकों के पद रिक्त है। इसके अलावा पैरामेडिकल संवर्ग के 3875 स्वीकृत पदों में से 1717 पर खाली पडे हुए है। ऐसे में राज्य का चिकित्सकीय ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। लेकिन इन सबके बावजूद राज्य सरकार राजस्थान को चिकित्सा के क्षेत्र में रोल मॉडल बता रही है।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हालात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 142 जनता क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद पूरे कार्यकाल के दौरान भी राज्य सरकार अपनी इस घोषणा को पूरा नहीं कर पाई है। वहीं संविदा के आधार पर इन जनता क्लिनिक मे रखे गए चिकित्सक व स्टाफ के कारण इसका पूरा लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। सरकारी लापरवाही के कारण प्रदेश में जनता को सही इलाज भी मुहैया नहीं हो पा रहा है।

अन्य खबरें  कम्यूटेड पेंशन वसूली के नियम को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा