डीजीपी ने पांच साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने वाले हैड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबल को किया सम्मानित

On
डीजीपी ने पांच साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने वाले हैड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबल को किया सम्मानित

साहू ने थपथपाई पुलिसकर्मियों की पीठ

जयपुर,10 सितम्बर। महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कोटपूतली जिले के गांव नारेडा से गत रविवार को अगवा की गई 5 साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से सकुशल छुड़ाने और आरोपी को दस्तयाब करने के लिए सजगता और कर्त्तव्यपराणता का परिचय देने वाले नीम का थाना के दो पुलिसकर्मियों हैड कांस्टेबल हरि राम एवं कांस्टेबल मुनेश को नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। 81d5d81b-e285-4a98-b185-ca30a669d54a
साहू ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में नीम का थाना जिले में ​थाना सदर के अंतर्गत चौकी टोड़ा के इंचार्ज हैड कांस्टेबल हरि राम को 15 हजार नगद व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र व कांस्टेबल मुनेश को 10 हजार नगद व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र प्रदान किए। 
     
डीजीपी साहू ने इस अवसर पर दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्तव्य निष्ठा के साथ मेहनत करते हुए बालिका व अपहरणकर्ता को दस्तयाब करने में दोनों पुलिसकर्मिर्यों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने ​हरिराम एवं मुनेश को आगे भी इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी से कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की। इस मौके पर आईजी पुलिस जयपुर रेंज श्री अनिल कुमार टांक भी मौजूद रहे। 30ef61a6-d126-4f5e-835d-05aa57dcddfb

जयपुर रेंज आईजी टांक ने बताया कि कोटपुतली जिले के ग्राम नारेडा से 8 सितम्बर को 5 साल की बालिका के अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर एसपी वंदिता राणा के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी राजेंद्र, एसएचओ कोटपूतली राजेश, एसएचओ सरुण्ड इमरान व एसएचओ पनियाला मोहरसिंह को मय जाब्ता के बालिका की सघन तलाश में लगाया गया। 
    
अपहरण की सूचना पर तुरंत हर तरफ नाकाबंदी कराई गई। बालिका की तलाश में लगी टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चैक किया गया। सीसीटीवी फुटेज से एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बालिका को पाटन की तरफ ले जाता हुआ पाया गया। जिस पर पाटन रोड के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तथा अज्ञात व्यक्ति के हुलिए व बालिका के उम्र से पुलिस थाना पाटण व नीम का थाना पुलिस को अवगत कराया गया। 
    
पुलिस थाना नीम का थाना सदर की तरफ जाने वाले रास्तों पर सख़्त नाकाबंदी करवाई गई तथा जिला कोटपूतली से लगायी गयी टीमें बालिका व अपहरणकर्ता की तलाश में लगी रही व सीसीटीवी चैक करते हुए पीछा करती रही। दौराने तलाश पुलिस थाना नीमकाथाना सदर के एसएचओ के निर्देश पर पुलिस चौकी टोडा के इन्चार्ज हैड कांस्टेबल हरि राम व कांस्टेबल मुनेश द्वारा भी अपने क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। 
    
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध को देखे जाने पर हैड कांस्टेबल हरिराम व कांस्टेबल मुकेश द्वारा अपहरणकर्ता को पकड़ने का प्रयास किया गया, इसी बीच अपहरण कर्ता बालिका व मोटरसाइकिल को छोड़कर पहाड़ियों में भाग गया। दोनों पुलिसकर्मियो ने समझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों से सहयोग लिया। फिर पहाड़ी पर चढ़कर अपहरणकर्ता का स्थानीय नागरिकों की मदद से पीछा कर बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। वहीं दोनों पुलिसकर्मियों ने अपहरणकर्ता महावीर गुर्जर निवासी लाखा की नांगल पुलिस थाना हरसोरा को भी ​गिरफ्त में ले लिया। 
                

अन्य खबरें  भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

हमारी तरह ही फार्म एनिमल्स भी संवेदनशील प्राणी हैं जो दर्द और पीड़ा महसूस करते हैं हमारी तरह ही फार्म एनिमल्स भी संवेदनशील प्राणी हैं जो दर्द और पीड़ा महसूस करते हैं
जयपुर, 21 सितंबर: पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन और ग्लोबल फूड पार्टनर्स ने होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर के सहयोग...
रिलायंस फाउंडेशन महिलाओं की डिजिटल भागीदारी बढ़ाने के लिए देगा 10 मिलियन डॉलर का वित्तीय सहयोग
राज्य को वैश्विक औद्योगिक हब बनाने के लिए सरकार प्रयासरत
त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री
इबल इंजन की सरकार में भी केन्द्र कर रही बिहार की हकमारी : मुकेश झा
भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास-24 का समापन
हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से ठगे दस लाख