अखिलेश यादव के करीबी सपा सांसद राजीव राय पर डाॅक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा

By Desk
On
 अखिलेश यादव के करीबी सपा सांसद राजीव राय पर डाॅक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा

मऊ । जनपद में एक बीते दिनाें जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के बीच कहासुनी प्रकरण में शुक्रवार को एक नया मोड़ देखने को मिला। इस मामले में डॉक्टर ने सांसद के खिलाफ सरायालखसी थाने में बीती रात मुकदमा दर्ज कराया है।

दर्ज मुकदमे डाॅ सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि घोसी सांसद राजीव राय 10 से 15 लोगों के साथ मेरे चेंबर में आए। उन्हाेंने आरोप लगाया कि सांसद ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी की, मुझे मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बताया। डाॅक्टर साैरभ ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि मेरी ओपीडी में रखे ईएनटी उपकरण को उठाकर तोड़ने का प्रयास किया गया, इतना ही नहीं मुझे दारूबाज डॉक्टर बोला गया। साथ ही कहा गया कि अभद्र भाषा का प्रयाेग करते हाे और दारू पीकर ड्यूटी करता हूं। मेरे द्वारा सांसद को अभद्र टिप्पणी नहीं की गई। मुझे सांसद के साथ और उनके साथ आए अन्य लोगों द्वारा किए गए व्यवहार से आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची है। सांसद ने ओपीडी के समय में आकर शासकीय कार्य में भी बाधा डालने का काम किया है।

अन्य खबरें  नारी को सम्मान देने वाला समाज होता है समर्थ और शक्तिमान : मुख्यमंत्री

इस मामले पुलिस अधीक्षक इलामारन जी का कहना है कि डॉक्टर ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें  बेघर बालकों की शिक्षा के लिए सबको आगे आने की जरूरत - मंडलायुक्त

इस प्रकरण में सांसद राजीव राय ने मीडिया से बताया कि जिस डाॅक्टर द्वारा अभद्रता की गई है, उससे वह बुरी तरह से आहत है। आज तक मेरी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्हाेंने बताया कि वह इस डाॅक्टर के अभद्रता की शिकायत वह सीएमएस को अवगत कराने के साथ शासन को इससे अवगत कराएंगे। वहीं मऊ सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के नाम एक पत्र लिखकर सांसद पर हुए फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग किया है।

अन्य खबरें  प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शक : योगी आदित्यनाथ

यह है मामला

उल्लेखनीय है कि बुधवार को घोसी सांसद राजीव राय ने एक शिकायत पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तीन डाॅक्टर अपने चेंबर से गायब मिले तो वहीं एक डाॅक्टर के चेंबर में बाहरी मरीज मिला। वहीं ओपीडी में नाक, काल, गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में पहुंचे सांसद से डाॅक्टर की बहस हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  भाजपा की चाल भांप रही कांग्रेस, 24 तक टिकट पर स्थिति करेगी साफ भाजपा की चाल भांप रही कांग्रेस, 24 तक टिकट पर स्थिति करेगी साफ
देहरादून । उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपनेउम्मीदवार की...
हिमाचल में 2061 वन मित्रों की भर्ती को मंजूरी, नहीं होगा 10 अंकों का साक्षात्कार
सचिवालय में हुई उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक
उपचुनावों में भाजपा सातों सीट हारेगी : जूली
शाहपुरा में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट: 1435 करोड़ के निवेश से जिले को मिलेगी नई ऊंचाई
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती सम्बंधी दो साल का कलेण्डर किया जारी