साफ रहेगा आसमान, अन्य जिलों में छाएगी धुंध

By Desk
On
 साफ रहेगा आसमान, अन्य जिलों में छाएगी धुंध

कोलकाता । महानगर कोलकाता में मुख्यतः साफ आसमान रहेगा। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान कोलकाता में अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोलकाता में बारिश दर्ज नहीं की गई।

बीते दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से एक डिग्री अधिक था। आर्द्रता का स्तर भी उल्लेखनीय रहा, जहां अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 47 फीसदी दर्ज की गई।

अन्य खबरें  प्रखंड कार्यालय में 27 दिसंबर को लगेगा रोजगार कैंप

पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी आज मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है। दक्षिण बंगाल के जिलों, जैसे हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने के संकेत हैं। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जैसे उत्तरी जिलों में हल्की ठंड के साथ साफ आसमान बने रहने की संभावना है। बीरभूम, पुरुलिया और पश्चिम मेदिनीपुर में भी सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा सकती है।

अन्य खबरें  बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, कई इलाकों मे तापमान 10 डिग्री के नीचे

गंगा के किनारे बसे जिलों, जैसे मुर्शिदाबाद और नदिया, में दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडा मौसम रहेगा। जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता में कमी हो सकती है।

अन्य खबरें  तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत की सेवाएं दो सप्ताह के निलंबित

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में कोई भी निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनने के संकेत हैं, जिससे बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, सुबह और रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। ठंडी हवाओं के चलते पूरे राज्य में हल्की ठंड बढ़ सकती है। इस मौसम में लोगों को विशेषकर सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों का उपयोग करने और सर्दी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा
जोधपुर । शहर के सांगरिया बाइपास रोड स्थित एक होटल के सामने बाइक सवार दो मजदूरों को ट्रोला चालक ने...
12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री नड्डा आज जयपुर आएंगे
कोटपूतली में मासूम को बचाने की जद्दोजहद का चौथा दिन उम्मीद भरा
झाजली की लटकती चट्टानें, वाण गांव की बस यात्रा में रोड़ा! तीन दिन में सुलझेगी समस्या
जन्मदिवस पर याद किए गए अजात शत्रु दीनानाथ सलूजा
एसटीपी हैंडओवर में लापरवाही पर डीएम सख्त, कार्यदायी संस्था को फटकार