आपसी रंजिश में ऑटो की टक्कर मारने के मामले में अभियुक्त को सात साल का कठोर कारावास

By Desk
On
   आपसी रंजिश में ऑटो की टक्कर मारने के मामले में अभियुक्त को सात साल का कठोर कारावास

चित्तौड़गढ़ । आपसी रंजिश में जानबूझ ऑटो से टक्कर मार मानव हत्या का प्रयास कर गंभीर चोटिल करने वाले अभियुक्त को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रमांक-2 चित्तौड़गढ़ विनोद कुमार बैरवा ने मानव हत्या का प्रयास करने का दोषी पाया। अभियुक्त को सात साल की कठोर सजा व 85 हजार रुपए के जुर्माने दंडित किया है।

अपर लोक अभियोजक संख्या- 2, चित्तौड़गढ़ अब्दुल सत्तार खान ने बताया कि 17 सितम्बर 2020 को प्रार्थी जिले गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले एरा गांव निवासी पुखराज सिंह पुत्र भंवरसिंह हाडा निवासी ने लिखित रिपोर्ट थाना गंगरार पर दी। इसमें बताया कि 6 सितंबर 2020 को रात्रि को करीब 9 वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी समय अभियुक्त गांव में ही रहने वाला कैलाश दरोगा अपना ऑटो लेकर लेकर आया। प्रार्थी घर के बाहर बिना किसी कारण के गाली गलौज करने लगा और पत्थर फेंकने लगा। इस पर प्रार्थी अपने घर के अंदर चला गया। इसी समय गांव के सांवरिया पारीक, भैरूसिंह, तेज सिंह व प्रार्थी के काका रतन सिंह हाडा ने बीच बचाव किया।

अन्य खबरें  अनिता चौधरी हत्याकांड : पुलिस ने फिर शुरू की जांच पड़ताल, मकान दुकान पर पहुंची

अभियुक्त कैलाश दरोगा ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके थोड़ी देर बाद रतन सिंह उसके मकान के पास बनी सार्वजनिक टंकी से पानी लेने के लिए गया। पानी लेकर लौटते समय घात लगा कर बैठे अभियुक्त कैलाश ने अपने ऑटो से प्रार्थी रतनसिंह को जान से खत्म करने की नीयत से दो बार टक्कर मार दी। बाद में अभियुक्त मौके से फरार हो गया। घायल रतनसिंह के सिर पर गंभीर चोटे लगी। रक्त बहने पर उसे तुरंत परिवारजन व पड़ोसी चित्तौड़गढ़ सांवलिया चिकित्सालय ले गए जहां से घायल को उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में घायल रतन सिंह के सिर का ऑपरेशन किया गया और जहां कई दिनों तक घायल इलाजरत रहा। प्रार्थी को रिपोर्ट पर थाना गंगरार में अभियुक्त कैलाश दरोगा निवासी ऐरा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की गई। प्रकरण में अभियोजन की ओर से विचारण न्यायालय में कुल 9 गवाहों के बयान और 12 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए। अभियोजन के चश्मदीद साक्षी और घायल रतनसिंह के साक्ष्य के अलावा मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने घायल के सिर पर आई चोट को गंभीर होकर प्राण घातक माना। न्यायालय के पीठासीन अधिकारी ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अभियुक्त कैलाश दरोगा को धारा 307 आईपीसी में 7 वर्ष का कठोर कारावास 50 हजार रुपए अर्थदंड, धारा 325 आईपीसी में 3 वर्ष का कठोर कारावास व 25 हजार अर्थदंड, धारा 506 आईपीसी में 2 वर्ष का कठोर कारावास व 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

अन्य खबरें खुद की आवासीय योजनाओं को बेचने का प्लान,जेडीए का नया मास्टर प्लान-2047

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा
जोधपुर । शहर के सांगरिया बाइपास रोड स्थित एक होटल के सामने बाइक सवार दो मजदूरों को ट्रोला चालक ने...
12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठानेे वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री नड्डा आज जयपुर आएंगे
कोटपूतली में मासूम को बचाने की जद्दोजहद का चौथा दिन उम्मीद भरा
झाजली की लटकती चट्टानें, वाण गांव की बस यात्रा में रोड़ा! तीन दिन में सुलझेगी समस्या
जन्मदिवस पर याद किए गए अजात शत्रु दीनानाथ सलूजा
एसटीपी हैंडओवर में लापरवाही पर डीएम सख्त, कार्यदायी संस्था को फटकार