मांडल विधायक भड़ाणा की चेतावनी-रिश्वत ली तो होगी कार्रवाई

By Desk
On
  मांडल विधायक भड़ाणा की चेतावनी-रिश्वत ली तो होगी कार्रवाई

भीलवाड़ा । मांडल विधानसभा क्षेत्र के विधायक उदयलाल भड़ाणा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जनता से रिश्वत ली गई या काम में घोटाला किया गयाए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ ट्रैप कराने की कार्रवाई की जाएगी। भीलवाड़ा जिले की सुवाणा पंचायत समिति के सभागार में एक कदम जन कल्याण की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक भड़ाणा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के किसी भी अधिकारी को बदला नहीं गया है। लेकिन यदि काम में लापरवाही हुई तो परिणाम भुगतने होंगे। बैठक में सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया भी मौजूद थे।

विधायक भड़ाणा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से प्रेम से काम लेने की बात कही थी। लेकिन इसका गलत फायदा उठाया गया है। अब साफ.सुथरा काम करना होगा। जो अच्छा काम करेगाए उसका स्वागत होगाए लेकिन गड़बड़ी करने वालों को सजा जरूर मिलेगी।

अन्य खबरें  एमटीएफ 3.0 में होगी भारत के स्व पर चर्चा

बैठक में विधायक ने क्षेत्र में हो रहे बजट के दुरुपयोग पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई शिकायतें मिली हैं कि जिस काम के लिए बजट जारी किया गया था। वह उस पर खर्च नहीं हुआ। बजट को अन्य कामों में लगाने से घोटाले जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य खबरें  देश को नुकसान पहुंचाने वाले तेजी से बढ़ रहे : शिक्षा मंत्री दिलावर

विधायक ने दो टूक कहा कि अधिकारियों को जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है। यदि कोई अधिकारी जनता से गलत तरीके से पैसा वसूलता है या काम में कोताही बरतता है तो उसे तुरंत सस्पेंड किया जाएगा। साथ ही ट्रांसफर और अन्य दंडात्मक कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।

अन्य खबरें  परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर

बैठक में सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया भी मौजूद थे। उन्होंने भी क्षेत्र में चल रही अनियमितताओं पर अपनी राय रखी और अधिकारियों से साफ.सुथरे और पारदर्शी तरीके से काम करने की अपील की। भड़ाना ने कहा कि पंचायत समिति में कई घोटाले सामने आए हैं। जिनकी जांच कराई जाएगी। यदि किसी ने सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किया है। तो उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

विधायक ने स्पष्ट कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा होना चाहिए। यदि किसी ने जनता से गलत तरीके से पैसा लिया या योजनाओं में गड़बड़ी कीए तो उसे ट्रैप कराना पड़ेगा। इस समीक्षा बैठक ने मांडल क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों को एक सख्त संदेश दिया है। विधायक भड़ाना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में विकास योजनाओं को पारदर्शी और सुचारू रूप से लागू करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस
कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। इसी के साथ कन्नौज पुलिस...
महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ एडब्ल्यूटी बनेगा सुरक्षा कवच
डीसीएम ने ई रिक्शा में मारी टक्टर, चालक व एक छात्रा की मौत, पांच छात्र घायल
भीमताल बस हादसे में लापरवाही पर परिवहन निगम की आरएम निलंबित
भाजपा अनुशासित पार्टी, सर्वानुमति से हुए मंडल अध्यक्षों के चुनाव : उप मुख्यमंत्री साव
सैम कोंस्टास ने कोहली के साथ हुई झड़प पर तोड़ी चुप्पी, कहा-क्रिकेट में ऐसा होता है
मप्र कैबिनेटः क्षिप्रा नदी के किनारे बनेगा 29 किमी लंबा घाट, 11 केवी फीडर्स होंगे सोलराइज