धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खाटू श्याम जी में भव्य रूप से किए जाएं विकास कार्य:- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

पर्यटन भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
सोमवार को पर्यटन भवन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अध्यक्षता में तथा पर्यटन शासन सचिव रवि जैन की उपस्थिति में पर्यटन भवन में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पर्यटन के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत सीकर में श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्य जल्द शुरू करवाये जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में एक बैठक श्री खाटू श्याम जी में करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खाटू श्याम जी में भव्य रूप से विकास कार्य करवाये जाए। श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से 87 करोड़ रुपये की स्वीकृति को राज्य में धार्मिक पर्यटन विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।साथ ही शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण, अल्बर्ट हॉल पर योजना अनुरूप नवीनीकरण के उत्कृष्ट कार्य करवाये जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वार म्यूजियम का काम पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक बिंदुओं को ध्यान में रख कर कार्य किया जाए। जिससे राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा मिले। बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ घोषणाओं के क्रियान्वयन, गुणवत्ता तथा विकास कार्यों की गति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अधिकारियों को राज्य की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहरों को संरक्षित करने व विकास कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के विभिन्न बिंदुओं जैसे अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, आरटीडीसी,पर्यटन नीति, फिल्म नीति, बावड़ियों का जीर्णोद्धार, जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में विकास कार्य, विभिन्न विकास कार्यों के टेंडर, पुष्कर और खाटू श्याम जी के विकास कार्य, मालासेरी डूंगरी, महाराणा प्रताप सर्किट, पर्यटन साइट्स पर स्वच्छता एवं साफ सफाई, संग्रहालयों का जीर्णोद्धार, पर्यटन बोर्ड, डेजर्ट टूरिज्म, जंतर मंतर पर वी आर, शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण, द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार की तैयारी, विभिन्न सर्वे, वार म्यूजियम, जमवाय माता मंदिर के विकास कार्य, रोपवे विकास कार्य आदि पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो वैश्विक आर्थिक स्तिथि वैश्विक स्तर पर बनी हुई है उससे पर्यटन पर ज़्यादा प्रभाव फिलहाल नहीं पड़ने की संभावना है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List