कितनी संपत्ति है मुख्य सचिव सुधांश पंत के पास ?

"गुरुग्राम में खुद के नाम फ्लैट, जयपुर में दो फ्लैट"
"सुधांश पंत के नाम गुरुग्राम में एक फ्लैट है। इससे सालाना इनकम 2.7 लाख है। नैनीताल (उत्तराखंड) में 65 साल पुराने पैतृक घर में आधा हिस्सा है।"
"जयपुर में 0.64 हेक्टेयर खेती की जमीन है। उसमें खुद का एक चौथाई हिस्सा है। बाकी शेयर पत्नी का है। इससे सालाना इनकम 60 हजार रुपए बताई है।"
"जयपुर में 832 स्क्वायर मीटर का प्लॉट है। जिसमें आधा हिस्सा खुद का और आधा पत्नी के नाम है।"
"जयपुर में दो फ्लैट हैं। एक पत्नी के नाम और एक खुद के नाम। पत्नी के नाम फ्लैट से सालाना 19.5 लाख की इनकम। खुद के नाम के फ्लैट से 2.5 लाख की वार्षिक आय बताई है। सुधांश पंत दंपती को प्रॉपर्टी से सालाना 25 लाख 30 हजार की आय।"
"ये फैक्ट आईएएस और आईपीएस अफसरों द्वारा केंद्र सरकार को दी गई जानकारी पर आधारित हैं। राजस्थान कैडर के अफसरों ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) को दी जानकारी में बताया है कि कौन फार्म हाउस/घर/प्लॉट का मालिक है? प्रॉपर्टी की कीमत क्या है?"
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List