मानसरोवर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया रामजन्म पाटोत्सव

जयपुर 06 अप्रैल| मानसरोवर के अग्रवाल फार्म में सेक्टर-12 गुरुनानक पार्क स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को श्रीराम जन्म के परम शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति ग्यारवां श्री मंदिर पाटोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने दर्शनलाभ प्राप्त किए। शाम को मंदिर समिति की ओर से करीब एक हजार श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन व प्रसादी का वितरण किया गया।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के महासचिव सी जे आहूजा ने बताया कि पण्डित द्वारका प्रसाद शर्मा ने श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की। इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य श्रद्धालु भी मंदिर प्रांगण पहुंचे ओर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया।
महासचिव आहूजा ने बताया कि श्रीराम पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया तथा श्रीराम दरबार की झांकी सजा कर महा आरती की गई। नवरात्रा के समापन पर मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया एवं महिलाओं द्वारा गीत गए गए।
नवरात्रों के दौरान महिला भक्तमंडल द्वारा श्री मंदिर परिसर में प्रतिदिन भजन एवं संकीर्तन किए गए। रविवार को रामनवमी के अवसर पर हवन के उपरांत दोपहर 12:00 बजे आरती की गई। दोपहर में ही महिला भक्त मंडल द्वारा भजन संकीर्तन किया गया। इसके बाद सुंदरकांड और रामायण पर आधारित धार्मिक क्विज/ प्रश्नोत्तरी हुई। उसके बाद महिला एवं पुरुष भक्तमंडल के बीच दोहा और चौपाइयां आधारित अंताक्षरी हुई। मंदिर प्रांगण की समूची श्रृंगार व्यवस्था तहसीलदार कौशल किशोर शर्मा एवं प्रश्नोत्तरी एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार के स्पॉन्सर मानसरोवर के अशोक ज्वैलर्स है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक एम एन गोस्वामी, उपाध्यक्ष दिनेश होत्रा, कोषाध्यक्ष रमेश माथुर तथा सचिव दिनेश गुप्ता ने आये हुए श्रद्धालुओं एवं अतिथियों का स्वागत कर दर्शनलाभ में सहायता प्रदान की। शाम 7 बजे से आयोजित भण्डारे में मंदिर के नियमित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर श्रमदान व परोसगारी सेवा में भाग लिया।
------------
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List