विधानसभा अध्यक्ष ने बांटी 195 लोगों को सहायता राशि
On

10 लाख की राशि का वितरण, निर्धन विद्यार्थियों, विधवा व गरीब महिलाओं को
जयपुर, 5 अप्रैल। शनिवार का दिन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 195 परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अपने विवेकानुदान से प्रतिभाशाली निर्धन विद्यार्थियों, विधवा एवं गरीब महिलाओं तथा जरूरतमंद लोगों को पांच-पांच हजार रूपए वितरित किए। राशि पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इन परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को ज्ञान विहार कॉलोनी रोड़ स्थित के.डी. साहू समारोह स्थल में विवेकानुदान तथा स्वेच्छानुदान कोटे से 10 लाख की राशि से 19़5 परिवारों को सहायता दी। दो कैंसर पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार एवं शेष परिवारों को 5-5 हजार रूपए के चैक वितरित किए गए। इन परिवारों में प्रतिभावान गरीब विद्यार्थी, विधवा एवं गरीब महिलाएं, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के परिजन शामिल रहे।
श्री देवनानी ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के उत्थान का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ अध्ययन करें और सफलता प्राप्त कर अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। वे बड़ों एवं गुरुओं का सम्मान करें। साथ ही माता-पिता की आज्ञा का पालन करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है।जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भी स्पीकर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। यह हेल्प डेस्क 24 घंटे संचालित रहती है। इसके माध्यम से अब तक 3000 से ज्यादा रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। साथ ही अनेक वार्डाे में जनता क्लीनिक खोले गए है। इससे आमजन को निःशुल्क एवं सुलभ चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी । इसी क्रम में कोटड़ा में 50 बेड का सैटेलाइट अस्पताल स्वीकृत किया गया है। इससे चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।ग्रीष्मकाल में भी प्रत्येक 48 घंटे में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति में मानव सेवा ही ईश्वर सेवा पायी गयी है। उन्होंने समाज के सक्षम नागरिकों से आग्रह किया कि वे जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। साथ ही विद्यार्थियों को परस्पर सहयोग की भावना अपनाने और अपने से कमजोर साथियों की मदद करने की प्रेरणा दी। मानव जन्म का सदुपयोग कर मानव सेवा करें। उन्होंने संकल्प दिलाया कि सभी नागरिक मिलकर श्रेष्ठ, स्वच्छ और सुंदर अजमेर के निर्माण में योगदान दें और राष्ट्रीय प्रगति में अपनी भूमिका निभाएं।इस अवसर पर श्री रमेश सोनी, श्री राजेश शर्मा, श्री सीताराम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

08 Apr 2025 12:09:03
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाडी ने हिट एंड रन केस के आरोपी उस्मान खान को...
Comment List