2014 के बाद जो मोदी सरकार ने निर्णय लिए, वैसे निर्णय लेने की हिम्मत 2014 से पहले की सरकारें नहीं दिखा पायी -दिया कुमारी

इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन झोटवाड़ा का सम्मान समारोह* *उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सम्मान समारोह में शिरकत की। यह सम्मान समारोह होली मिलन और बजट में बेहतरीन घोषणाओं के लिए अभिवादन स्वरूप रखा गया था।
इस दौरान उद्यमियों और व्यापारियों ने अपनी तमाम मांगे उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, साथ ही बजट में उद्योगों के लिए की गई घोषणाओं पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया। खास तौर पर वेयरहाउस को उद्योगों का दर्जा मिलने को लेकर व्यापारी काफी खुश नजर आए। साथ ही साथ विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में पानी भरने की समस्या को लेकर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के प्रयासों के लिए सभी ने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री और व्यापारियों के बीच एक सौहार्दपूर्ण संवाद भी हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जो निर्णय लिए गए हैं वह निर्णय लेने में पिछली सरकारें नाकामयाब रही और हिम्मत नहीं दिखा पाई। चाहे वह वक़्फ़ बोर्ड का मामला हो, राम मंदिर का मामला हो, 370 का मामला हो, महिला आरक्षण का मामला हो, या फिर अन्य और मामले हो।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी और इंडस्ट्री के लिए सरकार ने काम किया है। राइजिंग राजस्थान हो या फिर अन्य कार्यक्रम, व्यापारी और उद्यमियों के साथ मीटिंग्स की गई हैं। टैक्स स्लेब में भी परिवर्तन हुआ है। वेयरहाउसिंग को इंडस्ट्री का दर्जा मिला है। पुराने वेयर हाउस का भी नियमन किया जाएगा. इंडस्ट्री में अभी भी कोई समस्या है तो मंत्री भी आपके नजदीकी विधानसभा क्षेत्र के हैं और मैं यहां से विधायक हूं। आप साथ देंगे तो हर समस्या का समाधान होगा।
उन्होने कहा कि हमने आज से काम शुरू कर दिया है।अब हर सप्ताह दो वार्डो में शिलान्यास और उद्घाटन होंगे। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आप सबका साथ जरूरी है। सफाई पर भी उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान जोर दिया। साथ ही साथ सड़कों,ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज के काम का आश्वासन पाकर स्थानीय व्यापारी काफ़ी ख़ुश नज़र आए।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आप लोगों ने सबसे ज्यादा वोट देकर मुझे जिताया, इसलिए मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री भी हर विधानसभा क्षेत्र की चिंता करते हैं कि वहां पर उपयुक्त जगह बजट का पैसा लगे। आप सब और हम मिलकर प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी। उन्होने आश्वासन दिया कि झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र की क्षतिकृत सड़कों का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List