2014 के बाद जो मोदी सरकार ने निर्णय लिए, वैसे निर्णय लेने की हिम्मत 2014 से पहले की सरकारें नहीं दिखा पायी -दिया कुमारी

On
2014 के बाद जो मोदी सरकार ने निर्णय लिए, वैसे निर्णय लेने की हिम्मत 2014 से पहले की सरकारें नहीं दिखा पायी -दिया कुमारी

इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन झोटवाड़ा का सम्मान समारोह* *उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सम्मान समारोह में शिरकत की। यह सम्मान समारोह होली मिलन और बजट में बेहतरीन घोषणाओं के लिए अभिवादन स्वरूप रखा गया था।

इस दौरान उद्यमियों और व्यापारियों ने अपनी तमाम मांगे उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, साथ ही बजट में उद्योगों के लिए की गई घोषणाओं पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया। खास तौर पर वेयरहाउस को उद्योगों का दर्जा मिलने को लेकर व्यापारी काफी खुश नजर आए। साथ ही साथ विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में पानी भरने की समस्या को लेकर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के प्रयासों के लिए सभी ने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

अन्य खबरें  राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

इस दौरान उपमुख्यमंत्री और व्यापारियों के बीच एक सौहार्दपूर्ण संवाद भी हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जो निर्णय लिए गए हैं वह निर्णय लेने में पिछली सरकारें नाकामयाब रही और हिम्मत नहीं दिखा पाई। चाहे वह वक़्फ़ बोर्ड का मामला हो, राम मंदिर का मामला हो, 370 का मामला हो, महिला आरक्षण का मामला हो, या फिर अन्य और मामले हो।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी और इंडस्ट्री के लिए सरकार ने काम किया है। राइजिंग राजस्थान हो या फिर अन्य कार्यक्रम, व्यापारी और उद्यमियों के साथ मीटिंग्स की गई हैं। टैक्स स्लेब में भी परिवर्तन हुआ है। वेयरहाउसिंग को इंडस्ट्री का दर्जा मिला है। पुराने वेयर हाउस का भी नियमन किया जाएगा. इंडस्ट्री में अभी भी कोई समस्या है तो मंत्री भी आपके नजदीकी विधानसभा क्षेत्र के हैं और मैं यहां से विधायक हूं। आप साथ देंगे तो हर समस्या का समाधान होगा। 

अन्य खबरें पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा भाजपा से निलंबित

उन्होने कहा कि हमने आज से काम शुरू कर दिया है।अब हर सप्ताह दो वार्डो में शिलान्यास और उद्घाटन होंगे। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आप सबका साथ जरूरी है। सफाई पर भी उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान जोर दिया। साथ ही साथ सड़कों,ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज के काम का आश्वासन पाकर स्थानीय व्यापारी काफ़ी ख़ुश नज़र आए।

अन्य खबरें  क्रियान्वयन में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं : बचनेश अग्रवाल

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आप लोगों ने सबसे ज्यादा वोट देकर मुझे जिताया, इसलिए मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री भी हर विधानसभा क्षेत्र की चिंता करते हैं कि वहां पर उपयुक्त जगह बजट का पैसा लगे। आप सब और हम मिलकर प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी। उन्होने आश्वासन दिया कि झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र की क्षतिकृत सड़कों का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

अक्षय कुमार को याद आया फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज़ के समय जनरल डायर की पोती का बयान ! अक्षय कुमार को याद आया फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज़ के समय जनरल डायर की पोती का बयान !
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर जनरल डायर की परपोती के बयान पर पाँच साल बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने...
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किए दर्शन
मौजूदा क्रिकेट सीजन में एसएमएस स्टेडियम में जियो दे रहा बेमिसाल 5जी कनेक्टिविटी
आदिवासी समाज को गुमराह करने वाले सांसद ने आदिवासियों के विकास के लिए संसद में नहीं की चर्चा:— मदन राठौड़ 
राजस्थान राज्य सीनियर व जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता 
बिहार दिवस के उपलक्ष में प्रवासी ​भाई—बहनों के साथ स्नेह मिलन समारोह 13 को:— श्रवण सिंह बगड़ी
ऑल इण्डिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन की बैठक 13-14 अप्रैल विजयवाडा ( आंध्र प्रदेश) में होगी