उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन
मां दुर्गा से सभी प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली हेतु प्रार्थना की

रामनवमी के अवसर पर सिटी पैलेस स्थित भगवान श्री सीताराम मंदिर में की पूजा अर्चना
जयपुर, 06 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को मातृ-शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रदर्शित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव धोए, उनका विधि-विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कन्याओं से संवाद कर उन्हें दुलारा भी। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक परंपरा नहीं, बल्कि नारी शक्ति का सम्मान है।
सीताराम द्वारा मंदिर में की पूजा-अर्चना
उप मुख्यमंत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के जन्मोत्सव 'रामनवमी' के महापर्व पर सिटी पैलेस स्थित सीताराम द्वारा मंदिर में प्रभु श्री राम और माता सीता के दर्शन किए।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली हेतु प्रार्थना की।
_ _ _ _ _ _
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List