विक्की कौशल के लिए 'बैड न्यूज' का चार दिनों में कुल कलेक्शन 33.2 करोड़ रुपये

By Desk
On
  विक्की कौशल के लिए 'बैड न्यूज' का चार दिनों में कुल कलेक्शन 33.2 करोड़ रुपये

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की मुख्य भूमिका वाली 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को रिलीज हुई। इस फिल्म के गाने 'तौबा तौबा', 'जनम', 'मेरे महबूब मेरे सनम' को सोशल मीडिया पर तूफानी रिस्पॉन्स मिला था। खासकर विक्की और तृप्ति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा। ऐसे में सभी का ध्यान इस बात पर था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी। पिछले हफ्ते (19 जुलाई) रिलीज हुई इस फिल्म का 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब सामने आ गया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल स्टारर 'बैड न्यूज' ने पहले दिन (शुक्रवार) 8.3 करोड़ की कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म 'बैड न्यूज' ने शनिवार के मुकाबले 11.15 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि, मल्टी-स्टारर फिल्म सोमवार के टेस्ट में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। 'बैड न्यूज' ने चौथे दिन यानी सोमवार को सिर्फ 3.5 करोड़ की कमाई की है। इसके चलते विक्की कौशल की फिल्म का चार दिनों में कुल कलेक्शन 33.2 करोड़ हो गया है।

Read More  मां और बहन के साथ एयरपोर्ट पर दिखे अभिषेक बच्चन

विक्की की पिछली फिल्मों की बात करें तो आदित्य धर निर्देशित 'उरी' ने वीकेंड पर 35.73 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि मेघना गुलजार की 'राजी' ने 32.94 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके मुकाबले 'बैड न्यूज' की वीकेंड कमाई महज 29.5 करोड़ है। तो वहीं चौथे दिन के अंत तक फिल्म का कुल कलेक्शन 33.2 करोड़ हो गया है। अब आने वाले दिनों में ये देखना अहम होगा कि 'बैड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है या नहीं। वरना सोमवार के आंकड़ों को देखकर फिल्म समीक्षक अनुमान लगा रहे हैं कि यह फिल्म अगले शुक्रवार तक सिर्फ 45 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी।

Read More  दोनों के बीच आएदिन लड़ाई होती रहती थी : एश्वर्या राय

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

डेल्फिक काउंसिल कर रहा युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान -श्रीमती श्रेया गुहा डेल्फिक काउंसिल कर रहा युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान -श्रीमती श्रेया गुहा
शास्त्रीय संगीत और ओडीसी नृत्य से गुलज़ार हुआ जेकेके परिसर
जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक