गोतस्करी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या

By Desk
On
  गोतस्करी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या

भरतपुर । डीग जिले के कुम्हेर इलाके में गायों को टेम्पो में भरकर गांव से दूर छोड़ने जा रहे युवक की गोलीमारकर हत्या कर दी। परिवार वालों का आरोप है कि गो-तस्करी के शक में पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई। घटना की खबर मिलते ही युवक के परिवार वाले थाने पहुंचे और हंगामा किया।

डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया मंगलवार देर रात करीब एक बजे कुम्हेर पुलिस को गायों से भरी पिकअप जाने की सूचना मिली थी। पुलिस और कुछ लोगों ने पिकअप का पीछा किया। मंगलवार रात करीब दाे बजे पिचूमर बस स्टैंड के पास चुंगी पर दूसरी पिकअप खड़ी दिखाई दी। उसमें गोतस्कर थे। गाड़ी में बैठे-बैठे गोतस्करों ने फायर किया और गोली गायों से भरी पिकअप चल रहे संदीप प्रजापत (20) पुत्र हरिश्चंद्र को लगी। उसकी मौत हो गई। संदीप सोनगांव का रहने वाला था। वह पिता के साथ खेती करता था। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, पर वो फरार हो गए।

अन्य खबरें  बेकाबू कार खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, 13 श्रमिक घायल

संदीप के चचेरे भाई सोनगांव निवासी मानसिंह ने बताया कि संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसने एक महीने पहले नया लोडिंग टेम्पो लिया था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस का फोन कर बताया कि संदीप की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस कह रही है कि संदीप को हमारी गोली नहीं लगी है। हमें पुलिस पर शक है। शव डीग हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है।

अन्य खबरें ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल 16 से 18 अक्टूबर तक जयपुर में

सोनगांव के सरपंच प्रतिनिधि मुंशीलाल ने बताया कि सोनगांव में कुछ किसानों की गायें फसलों को आए दिन खराब कर देती थीं। गांव के संदीप प्रजापत और नरेश कुमार (28) ने गांव के ही दो किसानों (हरचंद और विष्णु) की गायों को देर रात एक बजे टेम्पो में लोड किया। इन गायों को गांव की सीमा से दूर छोड़ने के लिए निकले थे। इस दौरान गोरक्षकों के दल ने बाइक पर दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। गोरक्षकों ने कुम्हेर पुलिस को भी फोन कर दिया। पुलिस की टीम भी उनका पीछा करने लगी। रात 2 बजे पिचूमर बस स्टैंड के पास संदीप पर फायर हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब गोली पुलिस ने चलाई, गोरक्षक दल के किसी सदस्य ने चलाई या गोतस्करों ने, इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। संदीप की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों के साथ गांव वाले कुम्हेर थाने पर पहुंच गए। प्रजापत समाज के लोग भी जुटे हुए हैं। इस पूरे मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

अन्य खबरें  राजस्थान में अगले साल 54 भर्ती परीक्षाएं, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित भर्ती कैलेंडर

कुम्हेर थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि नरेश से पूछताछ की जा रही है। जांच की जा रही है। हालांकि घटना के बाद से ही नरेश को पुलिस ने कुम्हेर थाने में बैठा रखा है। वह घटना का चश्मदीद है। शुरुआत में पुलिस ने जानकारी दी थी कि नरेश को डिटेन किया गया है। वि‌वाद बढ़ता देखकर एसएचओ ने सफाई में कहा कि नरेश को हिरासत में नहीं लिया गया है, सिर्फ पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली...
ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव : चाैबीस घंटे शोभायात्रा के बाद गोमती में देवी प्रतिमाओं का हाेगा विसर्जन
सलमान खान को फिर धमकी- 5 करोड़ दो वर्ना हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट का आरोप- रॉ अधिकारी ने रची थी खालिस्तानी अलगाववादी पन्नू की हत्या की साजिश
राजस्थान में गुंडा राज,जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला
आईपीडी टावर में मेडिकल उपकरण लगा कर 15 मंज़िल का काम करें पूरा -वैभव गालरिया
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रतिष्ठित वंडरलस्ट मैगजीन के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक !