राजस्थान की फ्री बिजली योजना में अब नहीं हाेंगे नए रजिस्ट्रेशन

By Desk
On
  राजस्थान की फ्री बिजली योजना में अब नहीं हाेंगे नए रजिस्ट्रेशन

जयपुर । ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार काे स्पष्ट किया कि प्रदेश में फ्री बिजली योजना के तहत अब नए रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के समक्ष विद्युत उपभोग चार्ज के अतिरिक्त अन्य शुल्क एवं करों को कम करने, उपभोक्ताओं को समान रूप से 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने तथा वंचित उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। ऊर्जा मंत्री नागर विधानसभा के प्रश्नकाल में सदस्यों के निःशुल्क बिजली योजना संबंधी सवालाें के जवाब दे रहे थे।

नागर ने कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार के समय के पंजीकृत सभी 98 लाख 23 हजार 314 घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा योजना बंद नहीं की गई है और न ही इसके प्रावधानों में कोई बदलाव किया गया है। नागर ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 1 करोड़ 29 लाख 9 हजार 968 घरेलू उपभोक्ता हैं। पंजीकृत सभी 98 लाख 23 हजार 314 घरेलू उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली योजना के तहत 5 करोड़ 791 लाख रुपये की राशि का अनुदान दिया जा रहा है।

Read More  दुख हरता सुख करता .. मंगल मूर्ति जै गणेश देवा ..आज बिराज गए घर- घर

इस पर बसपा सदस्य मनोज न्यांगली ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के साथ भेदभाव कर रही है। अब आपकी सरकार है, आप रजिस्ट्रेशन शुरू करो, फ्यूल सरचार्ज कम करने की जगह सरकार बढ़ाना चाहती है। इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि 200 यूनिट तक वाले घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज सरकार वहन कर रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि एक प्रदेश, दो कानून नहीं चल सकते, आधो को दिया जा रहा है, आधो को नहीं, यह भेदभाव है। मुफ्त बिजली की मांग काे लेकर प्रतिपक्षी सदस्य भी अपनी अपनी सीटाें पर खडे़ हाे गए और हाे हल्ला करने लगा। इस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि अगर आपकी सरकार की मंशा थी तो आपने रजिस्ट्रेशन का दायरा क्यों रखा? पूर्ववर्ती सरकार ने चुनाव नजदीक देखकर यह घोषणा की थी। यदि उनकी मंशा सभी अन-रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को भी लाभ देने की होती तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आवश्यकता ही नहीं होती। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिक उत्पादन लागत तथा विद्युत उत्पादन संयंत्रों के बढ़े हुए फ्यूल वेरियेबल चार्जेज के आधार पर राज्य विद्युत विनियामक आयोग के आदेशानुसार ही यह फ्यूल सरचार्ज उभोक्ताओं से लिया जा रहा है।

Read More  42 घंटे बाद निकाला सूरजकुंड में डूबे दर्शनार्थी का शव, सुबह सतह पर तैरती दिखी थी लाश

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण...
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दुनिया में भारत की सशक्त पहचान में उप्र की गुणात्मक भागीदारी : उपराष्ट्रपति