सिगरेट लेने के बहाने आए बदमाश ने घर के बाहर बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटी

By Desk
On
   सिगरेट लेने के बहाने आए बदमाश ने घर के बाहर बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटी

उदयपुर । सलूंबर में अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में घर के बाहर बैठे एक शिक्षक पर तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी बदमाश ने ताबड़तोड़ वार किए। हमले में पिता का हाथ कट गया है। घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। परिवार के अनुसार आरोपित बुजुर्ग की किराने की दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आया था। हमलावर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार घटना में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता डालचंद मेघवाल (60) को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया है। मृतक शिक्षक के छोटे भाई प्रकाश मेघवाल ने बताया कि दुकान पर एक व्यक्ति आया था। उसने सिगरेट मांगी। उस वक्त बड़ा भाई शंकरलाल मेघवाल दुकान के पास ही खड़ा था। आरोपित ने अचानक तलवार निकाली और भाई शंकरलाल के गर्दन पर वार करना शुरू कर दिए। एक पल में ही भाई खून से लहूलुहान हो गया। दुकान में बैठे पिता जब भाई को बचाने पहुंचे तो आरोपित ने उन पर भी तलवार से कई वार किए। हमले में पिता का एक हाथ कट गया और शरीर में गंभीर घाव लगे। प्रकाश मेघवाल ने बताया कि मैं घटना के वक्त घर के पास ही था। मैं जब तक दौड़कर पहुंचा। तब तक आरोपित फरार हो चुका था।

Read More "विकास भी, विरासत भी” थीम पर विकसित हो महाराणा प्रताप सर्किट : उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी

प्रकाश ने बताया कि कुछ ही समय में पिता-पुत्र के खून से घर का पूरा आंगन सन गया। पिता उदयपुर के एमबी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है। खून ज्यादा बहने से पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक शिक्षक मेथोड़ी स्थित पायरी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक था। मृतक के तीन बच्चे हैं। इसमें दाे साल का बेटा, पांच और नाै साल की बेटियां हैं। घटना के बाद माहौल गर्म हो गया है। घटना को लेकर अदवास के ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों ने आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Read More महाराणा प्रताप सर्किट के माध्यम से मेवाड बने ग्लोबल डेस्टीनेशन - दिया कुमारी 

देर रात सलूंबर एसपी अरशद अली और जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और 24 घंटे में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी है। सलूंबर डिप्टी एसपी हितेश मेहता, सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह, गींगला थानाधिकारी पूनमचंद, एफएसएल टीम और डीएसबी टीम घटना स्थल पर है। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया है। 

Read More  गोपालन और पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध -सीएम भजनलाल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण...
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दुनिया में भारत की सशक्त पहचान में उप्र की गुणात्मक भागीदारी : उपराष्ट्रपति