मायावती ने जताई असहमति कहा- सरकार जल्दबाजी में लाई बिल

By Desk
On
 मायावती ने जताई असहमति कहा- सरकार जल्दबाजी में लाई बिल

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसको लाने में जल्दबाजी की है। इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है। बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता और विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कर्ष यही निकलता है कि केंद्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता।

उन्होंने आगे कहा कि दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाजी में लाकर जो इसे पास कराया है, यह उचित नहीं है और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकार इसका दुरुपयोग करती हैं, तो फिर बसपा मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी, अर्थात ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है।

अन्य खबरें  मायावती ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष,

ज्ञात हो कि वक्फ बिल लोकसभा से आसानी से पारित होने के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया। बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। अब विधेयक को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाना आवश्यक होगा। इसके पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास करा लिया।
सरकार को एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन मिला और विधेयक के पक्ष में वोट किया। हालांकि अभी विपक्षी दल इसका विरोध करके सवाल उठा रहे हैं। इस बिल को पेश करने के बाद दोनों सदनों में लंबी बहस सुनने और देखने को मिली। राज्यसभा में वक्फ बोर्ड बिल के पक्ष में जेपी नड्डा ने कहा कि हमें उम्मीद है सदन इस बिल का समर्थन करेगा।

अन्य खबरें  श्रृंगार गौरी के पूजन के लिए निकली भव्य शोभा यात्रा,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आईआईटी मंडी के विजय कुमार शर्मा 'इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)' की फेलो सदस्यता से सम्मानित आईआईटी मंडी के विजय कुमार शर्मा 'इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)' की फेलो सदस्यता से सम्मानित
मंडी, 9 अप्रैल, 2025: आईआईटी मंडी के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार शर्मा को "इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)" द्वारा फेलो सदस्यता...
बस्तर, छत्तीसगढ़ से सांसद महेश कश्यप ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात
आईआईएम रायपुर और एनएडीटी ने कराधान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया
गोदरेज ने जयपुर में लांच की स्मार्ट सिक्योरिटी की नई रेंज
रिलायंस जियो ने जयपुर के श्री बालाजी कॉलेज में अपना पहला ‘मैनेज्ड वाई-फाई’ लॉन्च किया
अहिल्याबाई होलकर के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से राज्य में 2000 करोड़ रुपए की लागत से ‘शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत