पूरी दुनिया देख रही है ममता बनर्जी की तानाशाही : संबित पात्रा

By Desk
On
  पूरी दुनिया देख रही है ममता बनर्जी की तानाशाही : संबित पात्रा

नई दिल्ली । भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'तानाशाह' बताया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने भी देखा है। उनकी हिटलरशाही किसी से छिपी नहीं है। दरअसल, पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रदेश की ममता सरकार को झटका लगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। साथ ही तीन महीने के अंदर नए सिरे से चयन प्रक्रिया के आदेश भी दिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ममता बनर्जी ने मानने से इनकार कर दिया है।

ममता बनर्जी को लेकर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शुक्रवार को कहा, "बंगाल में आज क्या स्थिति है, किसी से छिपी नहीं है। बंगाल में भ्रष्टाचार और 'दीदी' की तानाशाही सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखी है। हाल ही में ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड जाकर दावा किया कि वह एक बाघिन हैं, लेकिन क्या आपने ऐसी बाघिन देखी है जो भ्रष्टाचार में लिप्त है? एक बाघिन कभी अपने बच्चों को नहीं मारती और एक सच्चा नेता भी कभी ऐसा काम नहीं करता जिससे लोगों का जीवन नरक बन जाए। लेकिन, दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ममता बनर्जी की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से लाखों लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।"

अन्य खबरें  चीनी अतिक्रमण पर सरकार से किए सवाल...

संबित पात्रा ने आगे कहा कि कल भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले पर अहम फैसला सुनाया। लेकिन, ममता बनर्जी कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह मानवीय आधार पर इसे स्वीकार नहीं करेंगी। लेकिन क्या वह मानवीय आधार को समझती भी हैं?

अन्य खबरें  भारत में लू चलने और दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने खुले तौर पर घोषणा की करते हुए कहा है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अस्वीकार करती हूं और आदेश का पालन नहीं करूंगी। क्या कोई मुख्यमंत्री यह कहने की हिम्मत कर सकता है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार नहीं करेगा? यह तानाशाही है। यह हिटलरशाही है। इसलिए बंगाल के लोगों को इस तालिबान जैसी तानाशाही के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

अन्य खबरें  अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आईआईटी मंडी के विजय कुमार शर्मा 'इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)' की फेलो सदस्यता से सम्मानित आईआईटी मंडी के विजय कुमार शर्मा 'इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)' की फेलो सदस्यता से सम्मानित
मंडी, 9 अप्रैल, 2025: आईआईटी मंडी के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार शर्मा को "इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)" द्वारा फेलो सदस्यता...
बस्तर, छत्तीसगढ़ से सांसद महेश कश्यप ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात
आईआईएम रायपुर और एनएडीटी ने कराधान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया
गोदरेज ने जयपुर में लांच की स्मार्ट सिक्योरिटी की नई रेंज
रिलायंस जियो ने जयपुर के श्री बालाजी कॉलेज में अपना पहला ‘मैनेज्ड वाई-फाई’ लॉन्च किया
अहिल्याबाई होलकर के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से राज्य में 2000 करोड़ रुपए की लागत से ‘शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत