कंट्रोल रूम' चलाने वाला आदित्य जैन दुबई से गिरफ्तार

By Desk
On
  कंट्रोल रूम' चलाने वाला आदित्य जैन दुबई से गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार कर लिया है। आदित्य जैन गैंग के लिए एक तरह से 'कंट्रोल रूम' का काम कर रहा था और विदेशों से गैंग को संचार व 'डब्बा कॉल' (धमकी भरी कॉल्स आदि की सुविधा) मुहैया करा रहा था। वह पिछले कई वर्षों में गैंग द्वारा की गई जबरन वसूली, फायरिंग और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामलों में वांछित था।

एजीटीएफ की इंटरपोल विंग, जिसका नेतृत्व पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नरोत्तम वर्मा कर रहे थे, ने आदित्य जैन के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा की निगरानी में पुलिस निरीक्षक (CI) मनीष शर्मा, सीआई सुनील जांगिड़ और सीआई रविन्द्र प्रताप की टीम ने उसकी लोकेशन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ट्रैक की।

अन्य खबरें  पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू...

सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में ले लिया और राजस्थान पुलिस से उसे लाने के लिए एक टीम भेजने का अनुरोध किया। एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के पर्यवेक्षण में एक टीम दुबई भेजी गई, जिसमें पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, पुलिस निरीक्षक सुनील जांगिड़, उप निरीक्षक (SI) कमलेश, हैड कांस्टेबल (HC) रमेश और कांस्टेबल (FC) सनी शामिल थे। यह टीम सफलतापूर्वक आदित्य जैन को लेकर आज, यानी 4 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई है।

अन्य खबरें  सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अवधि में विस्तार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से राज्य में 2000 करोड़ रुपए की लागत से ‘शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से राज्य में 2000 करोड़ रुपए की लागत से ‘शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत
गौरव शर्मा चंडीगढ़: पंजाब में शिक्षा क्रांति के नए युग की शुरुआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान...
किर्लोस्कर ऑयल इंजन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा 1000 केवीए जनरेटर
जियो फाइनेंस देगा शेयर्स और म्यूचुअल फंड के बदले लोन
कांग्रेसी नेता उस्मान खान ने मंदिर के बाहर लोगों पर चढ़ाई कार, कांग्रेस को लेना चाहिए गंभीरता से:- मदन राठौड़ 
हिट एंड रन केस मामले में घायलों से मिलने पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
अयोध्या की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आहुति शुक्ला ने की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाक़ात
हिट एंड रन केस के आरोपी उस्मान खान को किया जिला कार्यकारिणी से निष्कासित !