अपने पीछे दो पुत्र और इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार

Manoj Kumar :-मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में मनोज कुमार के नाम से पहचान मिली,उनकी देशभक्ति फिल्मों की वजह से उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाने लगा था,उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करती थीं !
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनोज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार के निधन ने एक युग का अंत हो गया है. पूरा देश शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और बनाई भी हैं. आइए आपको बताते हैं कि मनोज कुमार अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं !
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनोज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार के निधन ने एक युग का अंत हो गया है. पूरा देश शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और बनाई भी हैं. आइए आपको बताते हैं कि मनोज कुमार अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज कुमार की नेटवर्थ 170 करोड़ है ,उनकी नेटवर्थ लंबे सक्सेसफुल सिनेमा करियर से है,उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर काम किया है !
उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोस्वामी टावर के नाम से एक बड़ी बिल्डिंग है जो मनोज कुमार के नाम ही है !
उनके परिवार में पत्नी शशि गोस्वामी के अलावा दो बेटे कुणाल और विशाल गोस्वामी हैं जो इनकी संपत्ति के वारिस हैं !
इन फिल्मों ने बनाया स्टार
मनोज कुमार के करियर की बेहतरीन फिल्मों में हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में, शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति शामिल हैं. इन फिल्मों ने मनोज कुमार ने न सिर्फ लोगों के एंटरटेन किया बल्कि उनके अंदर देशभक्ति भी जगा दी थी.
मिले थे ये अवॉर्ड्स
मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था. उसके बाद उन्हें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था !
About The Author
Post Comment
Latest News

Comment List