रतुल पुरी ने हिंदुस्तान पावर के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान को दी गति

नई दिल्ली, 5 अप्रैल 2025: रतुल पुरी की कम्पनी हिंदुस्तान पावर ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यू पी पी सी एल) द्वारा टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से 425 मैगावाट सौर ऊर्जा की क्षमता वाला प्रोजेक्ट जीता है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के 2,000 मैगावाट ग्रिड-कनेक्टेड सौर पीवी बिजली खरीद योजना का हिस्सा है। हिंदुस्तान पावर की यह रणनीतिक जीत कंपनी के 2028 तक 5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो हासिल करने के महत्वाकांक्षी उद्देश्य के अनुरूप है।
हिंदुस्तान पावर के चेयरमैन श्री रतुल पुरी ने कहा: “यह जीत 2028 तक हमारे 5 गीगावाट अक्षय ऊर्जा लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमें उत्तर प्रदेश में सस्टेनेबल ऊर्जा समाधानों की बढ़ती मांग में योगदान देने पर गर्व है तथा हम एक और विश्व स्तरीय सौर परियोजना का निर्माण करने के लिए तत्पर हैं। यह परियोजना ऐस टी यू - यू पी सबस्टेशन पर डिलीवरी पॉइंट के साथ यू पी पी सी एल को बिजली की आपूर्ति करेगी।
पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) के अनुसार, यू पी पी सी एल 25 साल की अवधि में एक निश्चित टैरिफ पर इस सौर परियोजना से बिजली खरीदेगा। पीपीए पर हस्ताक्षर की तारीख से 24 महीने के भीतर इस परियोजना चालू हो जाने की उम्मीद है।
=====================
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List