पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में अब मात्र पाँच मिनट में पहुंच रहे श्रद्धालु

पहले लगते थे 45 मिनट
नवरात्रों में जयपुर के प्रसिद्ध खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्राचीन माता वैष्णो देवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामनाएं लिए माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मंदिर में नवरात्रों में माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती के पाठ और हवन किया जा रहा है. माता के मंदिर तक पहुंचने में रोपवे की सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिली है. इस यात्रा के दौरान प्रकृति का अद्भुत दृश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है.
रोपवे की शुरुआत होने से भक्तों और पर्यटकों को काफी सुविधा मिल रही है. श्रद्धालु सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर खोले के हनुमान जी मंदिर की पहाड़ियों पर बने माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करते हैं. सीढ़ियों से करीब 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन अब रोपवे के जरिए केवल 5 मिनट में माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंच सकते हैं !
एक श्रद्धालु ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. माता के दरबार में श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था भी की गई है. नवरात्रों में प्रतिदिन माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है. 10 महाविद्याओं और 9 दुर्गाओं की प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है. अल सुबह से ही भक्त माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. रोपवे के जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोले के हनुमान जी मंदिर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से वैष्णो देवी माता मंदिर तक रोपवे बनाया गया है. नवरात्रों में काफी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु और पर्यटकों को शहर और जंगल के विहंगम दृश्य देखने को मिलता है !
उन्होंने बताया कि रोपवे में ऑटोमेटिक और पैनोरमिक केबिन बनाए गए हैं, जहां से चारों तरफ का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. रोपवे को 1 मिनट के लिए बीच रास्ते में रोका जाता है, ताकि लोग आसपास का अद्भुत नजारा देख सकें और इसे अपने कैमरे में भी कैद कर सकें. रोपवे में बैठकर ऊपर आने-जाने का प्रति व्यक्ति किराया 189 रुपए रखा गया है, लेकिन नवरात्रों में जयपुर वासियों को विशेष छूट दी जा रही है. जयपुर के लोगों के लिए किराया 151 रुपए किया गया है. किराये में दिव्यांगों, बच्चो और वृद्ध जनों को छूट दी जाती है !
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List