राजस्थान में आज सात जिलों में बारिश का अलर्ट

By Desk
On
 राजस्थान में आज सात जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर  । राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ इलाकाें में तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। कोटा, उदयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश का दौर चला। पिछले 24 घंटों में जयपुर, अलवर, बारां जिले में भारी वर्षा हुई। वहीं, करौली, धौलपुर, अलवर जिले में अति भारी वर्षा हुई। राजस्थान में आज सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, करौली और धौलपुर में तेज बारिश का अलर्ट दिया है। जबकि चूरू, हनुमानगढ़ समेत जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी। सवाई माधोपुर के कई इलाकाें में सुबह से बरसात का दौर जारी है। बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कोटा के रामगंज मंडी में एक मकान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां-बेटी की मौत हो गई। बुधवार को ही चूरू, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में पांच इंच तक बरसात हुई।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली में 127 मिमी (5 इंच से ज्यादा) हुई। करौली के महावीरजी में भी कल दोपहर बाद तेज बारिश हुई और यहां 102 मिमी पानी गिरा। सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 88, मलारना डूंगर में 42, जयपुर के बस्सी में 34, नागौर के डीडवाना में 44, भरतपुर के नगर में 34, दौसा के बसवा में 115, दौसा शहर में 85, चूरू के सरदारशहर में 71, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88, बहादुरपुर में 46 और बीकानेर के छतरगढ़ में 45 मिमी बरसात हुई।

राजस्थान के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश से दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मानसून कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में झारखंड के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण...
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दुनिया में भारत की सशक्त पहचान में उप्र की गुणात्मक भागीदारी : उपराष्ट्रपति