प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

By Desk
On
   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

रांची । कांग्रेस के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, डाटा एनालिसिस विभाग के अध्यक्ष शामिल थे। बैठक में राजेश ठाकुर ने सभी विभाग के अध्यक्षों को कई निर्देश दिये।

ठाकुर ने कहा कि सभी विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े हुए हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि उस समाज की समस्याओं से रूबरू हों ताकि इसे उचित पटल पर रखकर उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग बैठक आयोजित करे और इस बैठक में समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर सामाजिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करे। साथ ही सभी समस्याओं की सूची और उसके निदान का एक फोल्डर तैयार करें।

Read More  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले में विद्युत उपकेन्द्र का करेंगे उद्धाटन

ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के खिलाफ जितने भी निर्णय लिए गए हैं उसे बिंदुवार और स्पष्ट रूप से जनता के बीच रखें ताकि जनता इनके कारनामों को भूल न सके। ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उनके सलाहकारों द्वारा सामाजिक विषमता को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया गया। जनता इनके नब्ज को पहचान चुकी थी, जिसके कारण चुनाव में इन्हें मुंह की खानी पड़ी और इसका सिलसिला लगातार जारी है।

Read More  3400 करोड़ के एसडीआरएफ का बाढ़ प्रभावितों के तत्काल राहत में उपयोग होगा : शिवराज

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि यदि समाज में संतुलन रखना है तो हर वर्ग की समस्याओं को जानना और संविधान प्रदत अधिकार देना जरूरी है ताकि किसी के साथ भेदभाव ना हो। झारखंडी जनता की सोच सामाजिक उत्थान के साथ-साथ समाज में एकता बनाए रखने की है। इसमें विभेद पैदा करने वालों को नकारने का काम जनता ने हमेशा किया है। जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ों अल्पसंख्यकों आदिवासी अनुसूचित जाति के हक की आवाज हमेशा उठाई है। इसी कारण कांग्रेस जातिगत जनगणना कराने और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद कर रही है।

Read More  बांग्लादेश के पूर्व जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान गिरफ्तार

शहजाद अनवर ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए महागठबंधन की सरकार ने अनेक काम किए हैं लेकिन लोगों के बीच उसे पहुंचना जरूरी है। विधानसभा चुनाव में समय कम है। जनता के लिए किए गए कार्य सरकार की वापसी करेगी लेकिन हमें विपक्ष से सावधान रहना है जो झूठा प्रचार कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के सभी विभागों से प्राप्त समस्याओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर उस पर मंथन आवश्यक है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण...
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दुनिया में भारत की सशक्त पहचान में उप्र की गुणात्मक भागीदारी : उपराष्ट्रपति