ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी मजबूती का रुख

By Desk
On
 ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी मजबूती का रुख

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। हालांकि आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स दबाव में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए‌। एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर मजबूती बनी हुई है।

अमेरिका में कल आए महंगाई के आंकड़ों ने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया, जिससे वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में तेजी बनी रही। डाउ जॉन्स 125 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,554.13 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 369.65 अंक यानी 2.17 प्रतिशत उछल कर 17,395.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 40,865.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Read More  गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार होता रहा। हालांकि बाद में अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आने के बाद इसकी स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ। इसके बावजूद यूरोपीय बाजार के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,193.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत टूट कर 7,396.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,330.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Read More  घरेलू सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 1 के सूचकांक में गिरावट नजर आ रही है, जबकि 8 सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में इकलौता शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.05 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 2,720.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Read More  छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 98 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,077 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,541.87 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 1,100.95 अंक यानी 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,720.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 620.54 अंक यानी 2.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,651.54 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 1.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,557.32 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 171.76 अंक यानी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,280.47 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत उछल कर 1,426.02 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 7,819.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 लेबनान में पेजर के बाद अब फटे रेडियो सेट, कई लोग घायल  लेबनान में पेजर के बाद अब फटे रेडियो सेट, कई लोग घायल
बेरूत: मंगलवार को लेबनान में पेजर में हुए सीरियल बलास्ट के बाद बुधवार को एक बार फिर वायरलेस डिवाइस में...
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पीडब्ल्यूडी सेवा एप लॉंच
नवाचारों को अपनायें और आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर काम करें -गौतम कुमार दक(सहकारिता मंत्री)
राज्य सरकार शीघ्र ही युवा नीति-2024 लाएगी: मुख्यमंत्री
राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी मामलाः राजस्थान युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश विश्वभर में अग्रणी बनेः राष्ट्रपति
किसान दिवस में गूंजा ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुआ आने का मामला