महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शिवसेना शिंदे समूह ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की

By Desk
On
  महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शिवसेना शिंदे समूह ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की

मुंबई । शिवसेना शिंदे समूह ने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पंचपखाड़ी और आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट सदस्यों को उनकी संबंधित सीटों से नामांकित किया गया।

शिवसेना शिंदे समूह ने लगभग उन सभी विधायकों को दोबारा टिकट दिया है जिन्होंने जून 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने पर शिंदे का समर्थन किया था। मुख्यमंत्री शिंदे ठाणे शहर से सटे कोपरी-पंचपखाड़ी सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मंत्री गुलाबराव पाटिल, दीपक केसरकर, अब्दुल सत्तार और शंभूराज देसाई को क्रमशः जलगांव ग्रामीण, सावंतवाड़ी, सिल्लोड और पाटन से मैदान में उतारा है। एक अन्य कैबिनेट सदस्य, दादा भुसे, नासिक जिले के मालेगांव बाहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। मंत्री उदय सामंत और तानाजी सावंत को क्रमशः रत्नागिरी और परंदा से मैदान में उतारा गया है। एक अन्य प्रमुख नेता सदा सरवनकर मुंबई के माहिम से चुनाव लड़ेंगे।

अन्य खबरें  मुंबई में आज शाम राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार

पार्टी ने कई विधायकों के रिश्तेदारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। राजापुर से उसने मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत को टिकट दिया है। दिवंगत विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर सांगली जिले के खानापुर से चुनाव लड़ेंगे। मुंबई उत्तर-पश्चिम से शिवसेना के लोकसभा सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को जोगेश्वरी (पूर्व) से मैदान में उतारा गया है, जबकि सेना नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल अमरावती जिले के दरियापुर से चुनाव लड़ेंगे।छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के लोकसभा सांसद संदीपन भुमरे के बेटे विलास भुमरे पैठण से चुनाव लड़ेंगे।

अन्य खबरें  पहले की सरकारों में होता था केवल भ्रष्टाचार, अब विकास ने गति पकड़ी : प्रधानमंत्री

इसके साथ ही, शिवसेना अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली दूसरी प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई है। उसकी सहयोगी भाजपा ने पिछले रविवार को 99 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

अन्य खबरें  नासिक के आर्टिलरी सेंटर में विस्फोट, दो अग्निवीरों की मौत, एक घायल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  2021 रीट परीक्षा घोटाला : दो मुख्य सूत्रधार महिलाएं गिरफ्तार 2021 रीट परीक्षा घोटाला : दो मुख्य सूत्रधार महिलाएं गिरफ्तार
जोधपुर । जोधपुर रेंज पुलिस ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा घोटाला 2021 की मुख्य सूत्रधार दो महिलाओं को...
उन्नीस दिन के नवजात का टंकी में मिला शव, ग्रामीण धरने पर बैठे, समझाइश पर माने
कार्तिक मास में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का आभास, दिन में धूप की तपिश कर रही बेचैन
राजस्थान के विकास में शेखावत की अहम भूमिका : देवनानी
आरपीएससी ने जारी किया चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रॉले की टक्कर में तीन की मौत
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रोजगार योजना पोर्टल शुरू करने की मांग की